मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर मार गया
दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंर्तगत सुरनार और टेटम के जंगलों में आज सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने 01 लाख के इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा को मार गिराया है। वहीं मौके से जवानों ने मारे गये नक्सली के शव के साथ एक हथियार भी बरामद किया है। मारे गये नक्सली के विरूध्द पहले से ही कटेकल्याण थाने में बलवा, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास तथा अन्य मामलों में अपराध दर्ज है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरनार और टेटम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था। डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचने के बाद इलाके की घेराबंदी कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर ताबतोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करना शुरू कर दिया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक लाख रुपये के इनामी एक नक्सली जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा को मार गिराया है। जवानों को भारी पड़ता देख साथी नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग में जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। साथ मौके पर एक हथियार भी जवानों ने बरामद किया है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा उम्र 27 वर्ष निवासी टेटम के रूप में हुई है। मारे गए नक्सली पर 01 लाख रुपये का इनाम घोषित था।