छत्तीसगढ़बड़ी खबर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर मार्ग का नाम रखने पर अभिनंदन

रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर शहर के मुख्य मार्गों का नामकरण किए जाने पर सेनानी परिवारों ने नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। आनंद समाज वाचनालय सभागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष सुरेश चन्नावर, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह गहलोत का अभिनंदन किया गया।
सेनानी परिवार के प्रवक्ता कैलाश रारा ने बताया कि स्वागत भाषण राजेंद्र उमाठे ने दिया। स्व. नागरदास बाबरिया का जीवन परिचय स्वाति बाबरिया, स्व. पीजी उमाठे का जीवन परिचय बबीता नत्थानी एवं स्व. पन्नालाल पंड्या का जीवन परिचय सुनील बाजारी ने दिया। आभार मुकेश बाबरिया ने जताया। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि पूरा राष्ट्र, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का ऋणी है।
रायपुर नगर निगम सेनानियों के लिए कुछ भी कर पाए तो यह हमारा सौभाग्य होगा। विधायक जुनेजा ने कहा कि अभिनंदन हमारा नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का होना चाहिए। संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने भविष्य में भी स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में मुरली मनोहर खंडेलवाल, संजय पाठक, कवि राजेश जैन राही, रघुवंश तिवारी, उर्मिला उर्मि, बिपिन भाई कोठारी, नरेश गोरसिया, पीएन तिवारी, अशोक रायचा, जुगल पाटनी, नवीन मोदी, राजेश रज्जन आदि शामिल थे।
गौरतलब है कि नगर निगम ने पिछले दिनों तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नागर दास बाबरिया के नाम पर सिविल लाइन रोड, पीजी उमाठे के नाम पर शंकर नगर मुख्य मार्ग एवं पन्न्ालाल पंड्या के नाम पर तेलघानी नाका स्टेशन चौक मार्ग का नामकरण किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *