छत्तीसगढ़

 मंत्री टेकाम ने सूरजपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का 14 फरवरी रविवार को विधिवत शुभारंभ किया। इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 125 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार करने की है। इस प्लांट का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि यह प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन ग्रहण करेगा। इसे प्रतिदिन कोविड अस्पताल, एमसीएच, जिला अस्पताल में पाईप के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी।
मंत्री डॉ. टेकाम ने शुभारंभ अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रारंभ होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। अब जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन एवं लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सूरजपुर जिले की अतिआवश्यक जरूरतों में से एक जरूरत थी, जो आज पूरी हो गई है। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना से जिले में आपात स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, श्रीमति भगवती राजवाड़े, कुमार सिंहदेव, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *