Uncategorized

तीन काले कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली ट्रेक्टर रैली

कोंडागांव। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रेकटर रैली निकाला गया। महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व अमर वीर शहीद गुण्डाधुर अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ ट्रेक्टर रैली प्रारम्भ की गई। आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में ट्रेक्टर सहित विभिन्न गांव के किसानों का हुजुम देखने को मिला। किसानों का हुजूम भी साथ था कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कोंडागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव जी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने उक्त रैली कोंडागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची ओर डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीन काले कृषि कानून जिसके लागू होने से देश का किसान अपने ही खेत मे बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा ओर बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा। इस कानून को रद्द करने की मांग की गई एवं साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की असफल आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम जिससे मध्यमवर्गीय किसान गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।, साथ ही उनका बजट बिगड़ने लगा है। इस पर लगाम लगाने हेतु मोदी सरकार को आदेशित करने का निवेदन किया गया है। रैली के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में लगातार नारे गूंजते रहे। इस कार्य्रकम में विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,सगराम मरकाम,गजेंद्र राठौर,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,ब्लॉक कांग्रेस कोंडागॉव अध्यक्ष भारत देवांगन,माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो,नेता प्रतिपक्ष कोंडागांव नगर पालिका तरुण गोलछा,जिला कांग्रेस सचिव अनुराग पटेल,जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल,सह प्रभारी द्वय सर्वेश सेठिया,गोकुल प्रधान,जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी,उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,शहर महिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन,महिला कांग्रेस नेत्री हेमा देवांगन,कांग्रेस अतुसा दीवान,सेवक नेताम,सुकमु कोर्राम,बलदेव मरकाम,नन्दू दीवान,शम्भू मरकाम ,गोकुल भारती,मंछराम भारती,जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, घुड़न पोयाम, सुकड़ी बाई,पार्षद ललिता नेताम,पूर्व पार्षद आरती नेताम, पारस गोस्वामी,ईशान ठाकुर,हेमंत भोयर,सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन व किसान भाई मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *