Uncategorized

दो लाख से अधिक का गांजा परिवहन करते 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया कोंडागांव पुलिस ने

कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी कोंडागांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के पर्वेक्षण में 22 फरवरी 2021 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना कोण्डागांव पुलिस के द्वारा रायपुर नाका कोण्डागांव में नाकाबंदी कर मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग के तीन पहिया आटो वाहन क्र- OD 24 । 8054 में , अभिमन्यु नायक पिता श्याम नायक उम्र 55 वर्ष जाति हरिजन निवासी भालुगुडा उमरकोट उडीसा एवं मध्य सीट पर एक महिला व 03 पुरूष बैठे हुये थे। जिनका नाम व पता पूछने पर , कुनाल कुमार पिता बुन्देला ठाकुर उम्र 26 वर्ष जाति भूमिहार निवासी दरियाछपरा थाना साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर बिहार, धर्मेन्द्र पाण्डेय पिता हृदयनारायण पाण्डेय उम्र 44 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी सकुन्तला निवास एमव्ही काॅलेज चरित्रवान के सामने बक्सर जिला बक्सर बिहार , मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 अशोक कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष जाति गुप्ता निवासी मढवा लमही थाना केन्ट जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश व महिला को नाम पता पुछने पर श्रीमति प्रियंमबदा उर्फ आरजू उर्फ रिंकी मिश्रा पति स्व0 संजय मिश्रा उम्र 38 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी मढवा पाण्डेयपुर थाना केन्ट जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 36.500 किलो ग्राम को परिवहन करते पाये जाने से उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र- क्रमांक 48/2021 धारा 20 बी नार0 एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, हमराह स्टाफ स0 उ0 नि0 पिताम्बर कठार, सउनि दिनेश पटेल, प्र0आर0 90 नरेन्द्र देहरी आर0 431 वेदराम चंदेल, आर0 334 दिनेश नेताम म0 आर0 361 जानकी मण्डावी , म0आर0 231 उषा दुग्गा के द्वारा किया गया। जप्त गांजा 36.500 किलोग्राम अनुमानित किमत 2,56,000 रूपये एक नग आटो किमति 1,50000 रूपये, 05 नग मोबाईल किमति -8500 रूपये, एवं नगदी रकम 2000 रूपये जो जप्त किया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *