नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में एक माह बाद गुरुवार को दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 15 हजार से अधिक दर्ज किया गया। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटों में 18,855 नए मामले सामने आए था और इसके बाद से नए मामलों का आंकड़ा 15 हजार से नीचे ही रहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health and Family Welfare, MoHFW) के अनुसार कल की तुलना में आज नए मामलों में 3 हजार से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16 हजार 7 सौ 38 से अधिक मामले सामने आए और 138 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,46,914 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,56,705 हो गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,708 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,38,501 है।
देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) अब तक यहां के कुल 21,38,29,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,93,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार तक कुल 1,23,66,633 वैक्सीन के डोज दे दिए गए हैं। इस वैक्सीनेशन अभियान के तहत 65,24,726 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है वहीं 14,81,754 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरा डोज दिया गया। फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीनेशन की शुरुआत 2 फरवरी से हुई। बुधवार तक कुल टेस्ट किए जा चुके सैंपल का आंकड़ा 21,38,29,658 है। ICMR ने यह भी बताया कि 24 फरवरी को 7,93,383 सैंपल का टेस्ट किया गया था।