Uncategorized

कन्यादान योजना में 247 जोड़े बंधे शादी के बंधन में

कोंडागांव। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम शनिवार को जिले के ग्राम उमरगांव ‘ब'(चिपावंड) में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सभी जोड़ों का विवाह हिदू धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार हुआ।अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल सहित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण छत्तीसगढ़ शासन ,विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद बस्तर दीपक बैज,की वर्चुअल उपस्थिति में मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद व कलेक्टर कोंडागांव पुष्पेंद्र कुमार मीणा की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पीसीसी अध्यक्ष, व कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा वर वधु के साथ खाना खाते

विधायक मरकाम व फूलों देवी नेताम ने उपस्थित नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा हर परिवार का सपना होता है कि अपने बच्चों को विवाह करें यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुआ है, आज इस विवाह में जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर सहित सभी अधिकारी शामिल होकर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे रहे,

माकड़ी ब्लाक अंतर्गत हीरापुर सेक्टर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे नव दंपत्ति लखेश्वरी व सोनसिंह बघेल ने वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री से चर्चा की, लखेश्वरी बोली आज हम सामूहिक विवाह योजना में पति-पत्नी के रूप में बंधन में बंधने आए हैं, इसीलिए हम चाहते हैं आप सभी के आशीर्वाद से हम खुश रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए खूब आशीर्वाद व खूब बधाई काहा।

वहीं नवविवाहित दंपत्ति को विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने उपहार सामग्री सहित विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रत्येक नवविवाहित दंपत्ति जोड़ों के लिए 25 हजार रूपये की कुल राशि खर्च की जा रही ,जिसमें वर-वधु को 20 हजार रूपये तक की सामग्री प्रदाय किया गया तथा 5 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च की जा रही,जैसे वैवाहिक परिधान, श्रृंगार सामाग्री, अलमारी, पंखा, आभूषण एवं अन्य घरेलु आवश्यक सामग्री सभी विवाहित जोड़े को प्रदाय की गयी।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष, डी एन कश्यप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव, वरुण नागेश कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *