छत्तीसगढ़बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने खुलेंगे सी-मार्ट

0-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट 2021-22 का बजट प्रस्तुत करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार अब सी-मार्ट खोलने जा रही है, जिसकी शुरूआत प्रदेश के प्रमुख जिलों से होगी और बढ़ते हुए दिल्ली तक जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान पहले नक्सवाल प्रभावित राज्य के रूप में होती थी, लेकिन पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ के ने अपनी मूल पहचान हासिल की है। अपने उत्तम गुणवत्ता के स्थानीय उत्पादों से प्रदेश को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए हमारी सरकार अब सी-मार्ट खोलने जा रही है। उन्होंने बताया कि सी-मार्ट में कृषि उत्पादों जैसे ढेकी का कूटा चावल, घानी से निकला खाद्य तेल, कोदो, कुटकी, मक्का से लेकर सभी तरह की दलहन फसलें, विविध वनोपज, जैसे इमली, महुआ, हर्रा, बेहरा, आवला, शहद एवं उनसे निर्मित उत्पाद, फूल झाड़ू, टेरापोटा, बेल मेटल, बांस शिल्प, चर्मशिल्प, लौह शिल्प, कोसा सिल्क तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों जैसी सभी सामग्रियों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य और राज्य के बाहर सी-मार्ट स्टोर की स्थापना की जायेगी जो विशिष्ट छत्तीसगढ़ी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उत्पादों को अधिक लाभांश दिलाने की व्यवस्था की जायेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *