Uncategorized

छत्तीसगढ़ सरकार का बजट सर्वहितैसी-रितेश पटेल

कोंडागांव। जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रितेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने हाल ही में 2021-22 का बजट पेश किया है। वो नपा तुला सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया हुआ बजट है, इस बजट से गरीब मजदूर से लेकर हर वर्ग के लोग संतुष्ट हैं। अगर केंद्र सरकार की बजट के साथ तुलनात्मक नजरिये से देखें तो जमीन आसमान का अंतर नजर आ रहा है । मध्यमवर्गीय लोगों का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है ।शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में सरकार का ध्यान विशेष तौर पर नजर आ रहा है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाना एक सपना होता है जिन परिवारों के लिए वे भी अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे ।कोरोनाकाल में जब नही रुकी सरकार मनरेगा मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में तो अभी कैसे पीछे रह जायेगी। ये सोंच रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर आएंगे ऐसी बजट लाई है। सरकार ने किसान हित मे सरकार बनने के बाद 2 घण्टे के अंदर कर्जा माफ कर किसान हितैसी बनने का तो श्रेय पहले ही ले ही चुकी है। अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि देगी साथ ही किसानों के बिजली हेतु स्थायी कनेक्शन को भी पूर्ण रूप से स्वीकृति प्रदान करना सरकार की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है ऐसी बजट से किसान खुश हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों का प्रदेश है जिस प्रदेश के अन्नदाता खुश हों वहां सभी वर्गों का खुश होना लाजमी है। कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखा गया है इस बजट में हमे गर्व है कि हम उस पार्टी से जुड़े हैं जिसकी प्रदेश में मौजूदा सरकार ने जो बजट पेश किया है वह काबिले तारीफ है । हर तरफ सरकार के बजट की चर्चा दिख रही है, वही लोगों के चेहरे में मुस्कान आई है। हमारे कोंडागांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मोहन मरकाम पर जिन्होंने कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ा इस बजट में पिछली सरकार में जनता के जिन मांगों को नजरअंदाज किया गया था ।उनको प्रमुखता से इस बजट में शामिल किया गया है । कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत 55 करोड़ के निर्माण कार्य को इस बजट में जगह मिली है। गुण्डाधुर महाविद्यालय में प्राध्यापकों सह प्राध्यापकों की पद स्वीकृति मिली तो माकड़ी ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में खुलने की स्वीकृति, कतावण्ड से पटेल पारा मार्ग डामरीकरण पुलिया सहित सड़क निर्माण लागत 80 लाख,काटागांव गुमडी सड़ ठेमगांव मार्ग एवं पुलिया निर्माण 750 लाख,कुम्हारी से सिद्धावन्ड मार्ग डामरीकरण एवम पुलिया लागत 200 लाख ,कोसमबेदा सड़क निर्माण लागत 240 लाख,मसोरा में सड़क निर्माण सह पुलिया लागत 150 लाख चिचपोलंग में पुल निर्माण लागत 50 लाख,मुलमुला नेवता के मध्य पुल निर्माण लागत 25 लाख,मसोरा पंचायत में पुल निर्माण 150 लाख,बेलोन्डी में सड़क सह पुल निर्माण 150 लाख,मालगांव सिवनिपारा में सड़क सह पुलिया निर्माण लागत 200 लाख ,मीचिपारा में पुलिया सह डामरीकरण मार्ग 500 लाख,जरण्डी कलिबेड़ा मार्ग सह पुलिया लागत 200 लाख मुलमुला बांयकाटिकरा डामरीकरण मार्ग सह पुलिया 160 लाख जैसे कई निर्माण कार्यों को जगह मिला है इस बजट में मितानिन दीदियों के वेतन में वृद्धि अपने आप मे इस बजट को खास बजट बताने काफी है क्योंकि आज हम केंद्र सरकार की बजट देखें या अन्य राज्यों की बजट पर गौर करें तो कोरोनाकाल को आधार बनाकर विकास रुकने की बात कही है वही हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार ना तो कोरोनाकाल में रुकी ना ही अब विकास न रुका है न रुकेगा, छत्तीसगढ़ के विकास में भूपेश की कांग्रेस सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *