देश विदेशबड़ी खबर

भारत के लिए बांग्लादेश के साथ उसके सम्बन्ध क्या मायने रखते हैं ?

कोविड-19 महामारी के शुरू होने से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं. और अब उनकी पहली यात्रा बांग्लादेश के लिए होगी.

बांग्लादेश इस साल अपनी स्वतंत्रता के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसमें सबसे प्रमुख आयोजन है -‘मुजीब दिबस’ यानी ‘मुजीब दिवस’. यह बांग्लादेश के निर्माता शेख़ मुजीब उर रहमान के सम्मान में मनाया जा रहा है.

इसी आयोजन में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा मार्च 25 और 26 को है.

बांग्लादेश

इससे पहले इसी साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में बांग्लादेश सेना की एक टुकड़ी ने भी हिस्सा था.

दरअसल, साल 1971 में बांग्लादेश को आज़ादी मिली थी. इसमें भारतीय सेना की अहम भूमिका थी. उस समय बांग्लादेश में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण किया था और उसके बाद ही आज़ाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *