बड़ी खबरमनोरंजन

IT की छापेमारी पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी; बताया इन तीन चीजों के लिए की गई रेड

आयकर विभाग इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों से जुड़े कथित टैक्स चोरी मामले में जांच कर रही है। इस जांच में आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के घर छापेमारी की। आरोप है कि इस जांच में बॉलीवुड की 650 करोड़ रुपये की टैक्स अनियमितता मिली है। वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री चुप्पी तोड़ कर ट्विटर पर अपनी बात रखी है।
तापसी पन्नू ने अपनी बात कहने के लिए तीन ट्वीट किए हैं। तापसी ने कहा है कि ‘प्रमुख रूप से तीन चीजों की तीन दिनों तक गहन खोजबीन की गई। ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां मैं वहां मनाती हूं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो मैंने भविष्य के लिए रखा है, क्योंकि मैंने उन पैसों को लेने से मना कर दिया था।’
बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था तापसी पन्नू को पांच करोड़ रुपये का कैस भुगतान किया गया था और उसकी रसीद छापेमारी के दौरान उनके घर से मिली है।
तापसी ने तीसरे ट्वीट में वित्त मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ‘माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां छापे मारी हुई थी।’बता दें कि आयकर विभाग ने अपने एक बयान में बताया था कि बॉलीवुड की दो प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों, एक अभिनेत्री और दो टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनियों पर तीन मार्च से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुंबई और पुणे, हैदराबाद और दिल्ली में छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही एजेंसी ने अबतक कुल 28 स्थानों पर छापे मारी की हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *