दुबई में निगेटिव थी, इंदौर आई, पांच दिन में फेफड़े हुए 90 फीसद संक्रमित
इंदौर। इंदौर में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक भारत में मौजूद चीनी वायरस के बाद अब यूके स्ट्रेन की पुष्टि भी हो गई है। ऐसे में कई मरीजों में यह पहचान भी मुश्किल हो रही है कि उन्हें वायरस के किस स्ट्रेन ने संक्रमित किया है? हाल ही में अरबिंदो अस्पताल में दुबई से आई एक महिला को भर्ती किया गया जो यात्रा के दौरान तो निगेटिव थी लेकिन जब इंदौर आई तो संक्रमित पाई गई। मात्र 5 दिन में ही उसके फेफड़े 90 प्रतिशत संक्रमित पाए गए। अरबिंदो अस्पताल के चिकित्सक डा. रवि डोसी के अनुसार महिला गर्भवती थी और उसकी प्रसूति इंदौर में हुई।
महिला ने जब दुबई से इंदौर के लिए विमान यात्रा की, उस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन जब वो इंदौर आई, उसके तीन दिन बाद ही वह पाजिटिव हो गई। पांच दिन में उसके फेफड़ों में 90 प्रतिशत संक्रमण मिला। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है और नवजात को वेंटीलेटर पर रखा गया है। डा. डोसी के अनुसार अब लोगों को ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। विदेश से इंदौर आने वाले लोगों को भी काफी सावधानी रखनी चाहिए।