देश विदेश

महाराष्‍ट्र में गहराया कोरोना संकट, मुंबई, पुणे, नागपुर में तेजी से फैला संक्रमण, औरंगाबाद में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

मुंबई में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में शनिवार देर रात से अब तक 11,141 नए मामले मिले हैं और 38 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना कहर बढ़ गया है, क्योंकि दो दिनों से लगातार 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे थे, जो रविवार को 11 हजार से ज्यादा हो गए। औरंगाबाद जिले में 11 मार्च से चार अप्रैल तक के लिए रात का कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। सप्ताहांत में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। मुंबई, पुणे, नागपुर समेत कई बड़े शहरों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में शनिवार देर रात से अब तक 11,141 नए मामले मिले हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 18,711 नए मामले मिले हैं। 36 दिनों बाद पहली बार शनिवार को 18 हजार से ज्यादा (18,327) नए मामले पाए गए थे। महाराष्ट्र के साथ ही अन्य पांच राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा नए मामले मिले और सौ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 22.19 लाख हो गया है और अब तक 52,478 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.95 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.41 फीसद पर बनी हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 1,84,523 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.65 फीसद है। शनिवार को 7.37 लाख नमूनों का परीक्षण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए गुरुवार को देशभर में 7,37,830 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 22 करोड़ 14 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *