धमतरी। विधायक रंजना साहू जिले के सभी कुश्ती पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती के खेल में शामिल होने वाले सभी खिलाडिय़ों को परिवहन व्यय पहले छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के द्वारा दिया जाता था, किंतु अब जिले के ही खिलाड़ी अपने खर्चे से रेल किराया एवं अन्य व्यय स्वंम को करना पड़ा है, किंतु अधिकांश प्रतिभावान खिलाड़ी अपना खर्च करने में समर्थ नहीं होते हैं, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते हैं इस हेतु धमतरी जिला कुश्ती संघ के द्वारा कई बार छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ से आग्रह कर चुका है, परंतु आज तक किसी भी प्रकार से खिलाडिय़ों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कारण जिला कुश्ती संघ द्वारा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात कर शासन प्रशासन से रेल किराया एवं अन्य सुविधा का सहयोग दिलाने की बात रखी, जिससे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को उचित सहयोग मिल सके। जिस पर विधायक रंजना साहू त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्र के माध्यम से स्वयं जाकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी से मुलाकात कर जिले के सभी कुश्ती खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रेल किराया एवं अन्य सुविधा प्रदान करने की बात कही। साथ ही धमतरी जिले के तकनीकी एवं उच्च शिक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। जिस पर विभागीय मंत्री जी ने जल्द से जल्द उक्त मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।