Uncategorized

जिले में विधिक जागरुकता शिविर में पैरालिगल वांलेटिंयर द्वारा दी गयी कानून की जानकारी

नारायणपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के अध्यक्ष और जिला सत्र न्यायाधीश कोंडागांव सुरेश कुमार सोनी के आदेश के रूप में विधिक सेवा केंद्र, किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर हीना प्रधान द्वारा आज 12 मार्च को टीसीपीसी केंद्र नारायणपुर में विद्यापुरुकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हिना प्रधान पैरलीग्ल वालंटियर नारायणपुर द्वारा उपस्थित सभी महिलाआंे को महिलाओ हेतू बनाये गए कानूनो की जानकारी दी गई। जिसमें सखी वन स्टैप सेंटर, घरेलू हिंसा, पाक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनिय विवाह की हस्तक्षेप वन प्राणी संरक्षण अधिनियम अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वनाधिकार की मान्यता नियम) की कानुन एवं विधिक सेवा की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी शिक्षिका अनिता सेठिया विनीता यादव उपस्थित थी।

आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत् पंचायतों में नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे

नारायणपुर । जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॅा.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को विभिन्न पात्रतानुसार वर्ष मे रू 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। आयुष्मान आपके द्वार अभियान योजनांतर्गत जिले के विभिन्न गांवों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाये जायेंगे। जिनमें 12 से 13 मार्च तक ग्राम बिंजली, बाकुलवाही, बेलगांव, बड़ेजम्हरी, बोरण्ड और माहका में शिविर लगाये जायेंगे। वहीं 12 से 14 मार्च तक केरलापाल, सुलेंगा, करलखा, पालकी, भाटपाल एवं मातला, 14 से 15 मार्च तक ग्राम ब्रेहबेड़ा, बागडोंगरी, बोरपाल, बम्हनी, 14 से 16 मार्च तक ग्राम खड़कागांव, आमासरा, गरांजी, कुकड़ाझोर, दुग्गाबेंगाल, 14 से 17 मार्च तक ग्राम एड़का में, 15 से 16 मार्च तक ग्राम बोरावंड का शिविर भाटपाल में, 16 से 18 मार्च तक बेनूर, 16 से 19 मार्च तक ग्राम देवगांव, 17 से 18 मार्च तक ग्राम आमगांव, बावड़ी, खड़कागांव-ब, 17 मार्च से 19 मार्च तक गढ़बेंगाल एवं हलामीमुंजमेटा, महिमागवाड़ी, ताड़ोपाल का शिविर एड़का में, 17 से 20 मार्च तक ग्राम फरसगांव, कोंगेरा, छिनारी का शिविर कोंगेरा में, नाउमुंजमेटा, 19 से 20 मार्च तक मढ़ोनार का शिविर छोटेडोंगर में, खोड़गांव, कोरेण्डा, उड़िदगांव, करमरी का शिविर बावड़ी में, 19 से 21 मार्च तक गौरदण्ड और छोटेडोंगर, 19 से 22 मार्च तक तोयेनार का शिविर सुलेंगा में, धौड़ाई, बड़गांव और सुलेंगा में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंग। इसी प्रकार 20 से 21 मार्च तक दंडवन का शिविर फरसगांव में, 21 से 22 मार्च तक तुरठा, नेलवाड़, तारागांव, चांदागांव, 22 से 23 मार्च को टेमरूगांव का शिविर सुलेंगा में और चमेली का शिविर गौरदण्ड में लगाया जायेगा। इसी प्रकार 22 से 24 मार्च को नयानार का शिविर रेमावंड में 23 से 24 मार्च कन्हारगांव का शिविर सुलेंगा 25 से 26 मार्च कुढ़ारगांव, टिमनार, बागबेड़ा, कोलियारी, धनोरा, भरण्डा का शिविर करलखा में, आतरगांव का बड़गांव में तथा 27 से 28 मार्च तक ग्राम राजपुर का शिविर छोटेडोंगर में एवं रायनार का शिविर धनोरा में ग्रामीणों की सुविधा हेतु शिविर लगाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *