छत्तीसगढ़बड़ी खबर

बाघ के खाल की तस्करी के मामले में और 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

० अब तक कुल 14 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार, एक टीआई फरार

जगदलपुर। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 08 आरोपियों गिरफ्तार किया गया था। इस बहुचर्चित बाघ के खाल की तस्करी के मामले में 06 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से एक आरोपी को रायपुर व पांच को बीजापुर व दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक प्राध्यापक, दो एसआई और तीन ग्रामीण हैं। इस तरह बाघ की खाल मामले में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मुख्य आरोपियों में से एक टीआई स्तर का अधिकारी गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए तीन ग्रामीणों ने ही बाघ का शिकार किया था। ग्रामीणों के पास से बाघ के शरीर के अन्य हिस्से भी बरामद किये गए हैं। जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उसमे एक रामेश्वर सोनवानी, जिन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया गया है, वे तोकापाल में शिक्षक के पद पर हैं। वहीं बीजापुर से दो एएसआई सन्तोष बघेल और रमेश अंगनपल्ली व दन्तेवाड़ा से बुदरु, रामलाल व भीमा को गिरफ्तार किया गया है। रामेश्वर सोनवानी को पुलिस अभिरक्षा में जगदलपुर लाया जा रहा है तो वहीं ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों को जगदलपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर भीमा ने जंगली सुअर के लिए फंदा लगाया था, जिसमे बाघ फंस गया था। इन ग्रामीणों ने हत्या कर उसके खाल व शरीर के अन्य हिस्से अलग अलग कर दिए थे, जिन्हें वन विभाग ने उनसे बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों से पूछताछ में एक और टीआई स्तर के अधिकारी का नाम सामने आया है जो इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले पर देर रात वन अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनिय है कि शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 08 आरोपियों में पांच पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्य कर्मियों और एक अन्य को जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को गिरफ्तार 08 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *