Uncategorized

पुरानी पेंशन टैग की मांग को लेकर हजारों एनपीएस कर्मचारियो ने किया प्रदर्शन रैली निकाल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दस्यानता

कोंडागांव। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर में बुढा तालाब रायपुर में हजारो एन पी एस कर्मचारियों ने विशाल धरना देकर नारेबाजी के साथ रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया था। धरना व रैली में विशेष रुप से बी पी सिंह रावत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सम्पत स्वामी जी राष्ट्रीय सलाहकार, गुल जुबेर डेंग प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जम्मू कश्मीर, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। पुरुषोत्तम जी, बिहार प्रदेश अध्यक्शी शोभनाथ यादव जी, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, ललुन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू जी ने धरना को सम्बोधित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, संजय राठौर, प्रदेश पदाधिकारी चेंद्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, मालती ध्रुव ने बताया कि कांग्रेस अपने जनघोषणा पत्र – एनपीएस के स्थान पर 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन पर कार्यवाही करने का वादा किया है। लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, लगातार मांग के बाद कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण 13 मार्च को रायपुर में रैली में हजारो कर्मचारियों ने हटाकर विशाल धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया है। धरना व रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह जी रावत द्वारा संबोधित करते हुए शीघ्र ही पुरानी पेंशन टैग करने की मांग सरकार से की, और मांग पूरी नहीं होने पर देश भर के एनपीएस कर्मचारी रायपुर व दिल्ली में परिणाम मूलक आंदोलन करेंगे। प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि “जब एक देश एक विधान तो पुरानी पेंशन क्यों असमान है”, उन्होंने कहा है कि 13 मार्च को प्रदेश के सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी रैली में शामिल है। अमृत ​​होने एन एन एस कर्मचारी को मिलने वाले आंशिक पेंशन से दो जब का भोजन तो दूर, दवाई के लिए तरसना पड़ रहा है।) 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 5 सौ रुपये पेंशन देना, राहत तो नहीं बल्कि तब तक। तक बढ़ाना ही है, एनपीएस पेंशन के नाम पर केवल छल है। कोण्डागांव जिला से ऋषिदेव सिंह, चन्द्रकांत ठाकुर, संजय राठौर, नीलम श्रीवास्तव, मालती ध्रुव, सुशीला शर्मा, अखिलेश राय, सदराम चतुर्वेनी, अरुणम, कर्णसिंह बघेल, प्रभुलाल केमरो, मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, रामदेव प्रताप, रामदेव प्रसाद , आशीर दूबे, सुरेंद्र ठाकुर, नोहेशलर वर्मा, नीतेश शर्मा,

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *