क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से कार के दरवाजों में छिपाकर ला रहे थे 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार

 जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से वेगेनार कार के दरवाजों में गांजा छिपाकर ला रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार के दरवाजा खोलकर करीब 4 किलो 6 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा बताईजा रही है. पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त गांजा जबलपुर में कहां सप्लाई करते, कौन कौन खरीददार है.

पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी नटवारा शहपुरा, शुभम सेन उम्र 25 वर्ष निवासी गुंदरई बेलखेड़ा एवं विकास सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खैरी पाटन वेगेनार क ार क्रमांक सीजी 09-0622 से बिलासपुर छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां से तीनों ने तस्कर से करीब 40 किलो 4 सौ ग्राम गांजा खरीदा और कार के चारों दरवाजों के अंदर व डिक्की के पल्ले के अंदर पैकेट बनाकर गांजा छिपा दिया और मंडला के रास्ते जबलपुर के लिए रवाना हो गए, जब वह बरेला बीटीआई स्कूल के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उक्त कार को रोक लिया, पुलिस को देखते ही कार सवार तीनों युवकों ने कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस क ी घेराबंदी के चलते चारों भाग नही पाए, पुलिस ने पूछताछ की जिसपर पहले तो तस्करों ने गुमराह करने की कोशिश की, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो गांजा लेकर आना स्वीकार कर लिया, पुलिस ने तीनों युवकों की निशानदेही पर कार को जब्त कर  अंदर की ओर से दरवाजे खुलवाए तो पैकेटों में गांजा रखा मिला, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर करीब 40 किलो 6 सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया. 47 पैकेटों में छिपाकर रखे गांजा की कीमत करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है, पुलिस अब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है उक्त गांजा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किन किन लोगों को देने वाले थे. गांजा तस्करों को पकडऩे में एसआई रामेश्वर उइके, मुनेश कोल, एएसआई अशोक कुमार दुबे, चैनसिंह धुर्वे, हरिलाल धुर्वे, आरक्षक संजय श्याम, हरीशचंद्र मसराम, एसआई प्रमोद पांडेय, अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, महेन्द्र पटैल, खुमानसिंह, अजय लोधी, रुस्तम अली सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही. 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *