छत्तीसगढ़

20 हजार यात्री रोजाना नागपुर से आ रहे, कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ तापमान की जांच

रायपुर। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े एक बार फिर से राजधानी समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में बढ़ने लगे हैं। ट्रेन के माध्यम से संक्रमित राज्यों से प्रदेश में आ रहे यात्रियों की यहां रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार से कोई जांच नहीं की जा रही है। नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लाकडाउन लगा दिया गया है।
यहां से रोजाना लगभग 15 हजार यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन में सिर्फ थर्मल स्कैनर के भरोसे कोरोना की जांच की जा रही है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की मानें तो छत्तीसगढ़ से लगभग 22 ट्रेनों की आवाजाही नागपुर स्टेशन से होती हैं, जो कि रायपुर रेलवे स्टेशन सहित दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, भाटापारा, रायगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
नागपुर में होती है जांच
रायपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बीपीटी राव की मानें तो स्टेशन से जा रहे यात्रियों को सैनिटाइज के साथ तापमान की जांच की जाती है। वहीं अन्य राज्यों से रायपुर रेलवे स्टेशन में उतर रहे यात्रियों की कोई जांच नहीं होती है। वहीं नागपुर से बैठ रहे यात्रियों की कोरोना जांच नागपुर रेलवे स्टेशन पर होती है, इसलिए यहां जरूरत नहीं पड़ रही है। वहीं स्टेशन पर नागपुर से आ रहे यात्रियों की जांच हुई या नहीं, इस संबंध में कोई कागजात भी नहीं देखा जा रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को साफ देखा जा सकता है।
11 ट्रेन रोजाना गुजरती हैं
अनलाक के बाद से रायपुर रेलवे स्टेशन में लगभग तीस से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैै। वहीं नागपुर के लिए 11 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस, रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस, गांधीधाम पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अजमेर पुरी एक्सप्रेस,
यहां रुकती हैं नागपुर की ट्रेनें
नागपुर से छत्तीसगढ़ आ आने वाली ट्रेन रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर जापा आदि प्रमुख स्टेशनों में रुकती हैं।
‘प्लेटफार्म में घुसने से पहले प्रमुख गेट पर यात्रियों के हाथ को सैनिटाइज के साथ तापमान की जांच की जाती है। अन्य राज्यों से रायपुर रेलवे स्टेशन में उतर रहे यात्रियों की कोई जांच नहीं होती है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *