अपने हक की आवाज उठाने वाले आदिवासियों को नक्सली बता देते हैं -सोहन पोटाई
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई बस्तर दौरे पर हैं। वही कोंडागांव मुख्यालय के रायपुर नाका में आगमन पर सोहन पोटाई पर सर्व आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा उनका आतिशबाजी व फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। रायपुर नाका से सर्व आदिवासी समाज के युवाओ द्वारा बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली गई। रैली चौपाटी मैदान में पहुंचकर सभा मे तब्दील हुई।
वही सर्व आदिवासी समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने संबोधन करते हुए कहा आदिवासियों की परंपरा हैं रूढ़िगत जिसमे इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता हैं और इसी परंपरा में मुझे समाज का दायित्व सौपते हुए सर्व आदिवासी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया हैं। जिसको हमारी सामाजिक टीम समाज के हित में कार्य करेंगे। कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं अध्यक्ष बनु। कुछ लोग इलेक्शन चाहते थे पर सदियों से चली रही परम्परा के अनुसार सलेक्शन किया गया। जो लोग इलेक्शन करना चाहते थे उनकी दुकानों अब बंद हो गई हैं। वही श्री पोटाई ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाने वाले लोगों को नक्सली बता दिया जाता था अब ये सब नही चलने वाला है। आज आदिवासी समुदाय के लोगों में जागरूक हो चुके हैं और अपने अधिकार ओर विकास के लिए लड़ाई लड़ना जनता हैं। सरकार के द्वारा भी आदिवासियों की हित की बात करती हैं पर दो साल हो गए सरकार बनी, अब समाज के लोग अपने विकास व हक के लिए सरकार के पास नही बल्कि सरकार खुद के हमारे पास आएगी।