Uncategorized

नक्सलगढ़ के दो युवक्तियों ने जुनियर नेशनल तीरंदाजी में कांस्य पदक जीत जिला सहित पदेश का नाम रोशन किया

कोंडागांव। घोर नक्सल इलाके के बच्चों ने कोंडागांव जिला व छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन ,तीरंदाजी में कांस्य पदक जीत कर। जुनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों का हुआ कोंडागांव नगर आगमन । खिलाड़ियों की आने की खबर पर परिवार के लोगों के साथ खेल प्रेमि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। खि,लाड़ियों व टीम के कोच का बस स्टैंड में भव्य स्वागत हुआ और परिवार के लोगों ने मिठाई से मुँह मीठा कराया गया।

आपको बतादें कि 14 मार्च को देहरादून में आयोजित जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में 3 राज्यों के खिलाड़ियों को पछाड़ कर छत्तीसगढ़ की 2 आदिवासी युवक्तियां रमिता सोरी और नेहा मरकाम ने कांस्य पदक जीत कर राज्य के लिए इतिहास रचा है। जीत के बाद कोंडागांव में आगमन हुआ जिस पर नगर के खेल प्रेमियों व परिवार के लोगों के साथ आईटीबीपी 41वी के जवान व अधिकारी स्वागत के लिए उपस्थित थे। और बड़े धूम धाम से खिलाड़ियों के साथ रैली निकाली गई जो छात्रावास ग्राऊंड पर खत्म हुई।आइटीबीपी41 ने जुलाई 2016 से नक्सल प्रभावित क्षेत्र सहित कोंडागांव नगर के बच्चों को तीरंदाजी की ट्रेंनिग दी जा रही हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *