Uncategorized

चंदन कश्यप ने मर्दापाल उपतहसील कार्यालय का किया उद्घाटन

कोंडागांव। आज नारायणपुर के विधायक और अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप ने मर्दापाल में नव उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस समारोह में आए क्षेत्र के ग्रामीणों को उपतहसील कार्यालय स्थापना की शुभकामनाओं देते हुए विधायक श्री कश्यप ने कहा कि मर्दापाल और आस-पास के गांव में कई वर्षों से पहाड़ी-जंगलीएवं संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण विकास की धीमी गति से जूझते रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी किसी भी कार्य के लिए जिला मुख्यालय तक बार-बार आना पड़ता था। जिससे प्रशासकीय कार्यों में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उपतहसील कार्यालय के मर्दापाल में स्थापित होने से अब ग्रामीणों के आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र और नामकरण, बटवारा, सीमांकन जैसे अन्य शासकीय कार्य उप तहसील के माध्यम से ही पूर्ण हो जाएंगे। उन्हें इसके लिए मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मर्दापाल का विकास अधिक तीव्र गति से हो सकेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उपतहसील की स्थापना से प्रशासकीय कार्य को तेज होंगे ही साथ ही ग्रामीणों को समस्याओं का भी तत्समय उप तहसील माध्यम से तुरंत निपटारा भी होगा। इस दौरान समारोह में जिला पंचायत सदस्य रेशमा दीवान, खम नेताम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनोज सेठिया और जनपद सदस्य पीलेवती पोयम सहित एसडीएम बीआर ध्रुव, तहसीलदार गौतमचंद पाटिल, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र श्याम और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 51 हजार से अधिक जनसंख्या वाले इस नव उपतहसील में 45 ग्राम पंचायत और दो राजस्व निरीक्षक मंडल गोलावंड और मर्दापाल शामिल हैं। जिनके पास 19 हल्के और 78 आश्रित ग्राम भी शामिल होंगे। मर्दापाल को पूर्ण तहसील बनाने की भी घोषणा 27 जनवरी को कोंगरा में आयोजित आमसभा में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गयी थी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *