Uncategorized

आकांक्षी व मेहनतकश युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे राज्य लोक सेवा आयोग

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हो रहे छल, उनकी शिक्षा व भविष्य में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो ने लोकसेवा आयोग की परीक्षा में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की संलिप्तता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जगाने हेतु यह विरोध प्रर्दशन हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया गया। प्रदेश कार्यसमिति जितेंद्र सुराना ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से छात्रों को जागरूक कर युवा मोर्चा द्वारा शासन से दस प्रमुख मांग रखी गई है। इन मांगों में आयोग पर लगे आरोपों की न्यायिक जांच करना, प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी करना, संविधान दिवस के दिन ही अगले वर्ष का कैलेंडर जारी करना, उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्रदान करना, परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाना, प्रत्येक जिले में एक, अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केंद्र की घोषणा, घोषणापत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करना एवं समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करना शामिल है। प्रथम चरण में जिले के छह मंडल कोण्डागांव, मर्दापाल, केशकाल, विश्रामपुरी, फरसगांव व माकड़ी में यह अभियान चलाया गया। कोण्डागांव मंडल के शासकीय गुण्डाधुर कॉलेज प्रांगण से वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा में माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस अभियान को प्रारंभ किया गया। अभियान से स्वतः ही बड़ी संख्या में युवा जुड़ते चले गए जो स्टॉल के पास आकर हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी निभाते सरकार तक अपनी मांग रखी। अभियान के दौरान कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत पात्र ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता और छत्तीसगढ़ के युवाओं से चुनाव में किये सारे वादों को दरकिनार कर दिया है। बेरोजगारी भत्ता, नौकरी के वादों से यह सरकार पहले ही मुकर चुकी है। हमारे युवा वर्षों मेहनत करके पी.एस.सी. परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं, इस उच्च स्तर की सम्मानित परीक्षा को भी यह कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चुकी हैं। हस्ताक्षर अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, जितेंद्र सुराना, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, प्रतोष त्रिपाठी, विक्की रवानी, नागेश देवांगन, योगेंद्र नेताम, अंकुश जैन, रौनक पटेल, संतोष मरकाम, प्रकाश मानिकपुरी, टिकेश्वर सेठिया, बंटी नाग, बाबा खान, सुनील यादव, धनसु मानिकपुरी, चंद्रेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *