छत्तीसगढ़

रायपुर वायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

रायपुर।राजधानी के भनपुरी स्थित रायपुर वायर फैक्ट्री में सोमवार की शाम तकरीबन छह बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र के आस-पास में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंचीं। इस फैक्ट्री में डामर गोली बनाई जाती है। वहां केमिकल की मौजूदगी होने की बात पता चलने पर विस्फोट होने का खतरा हो सकता था और आग भी इलाके में बेकाबू हो सकती थी।

इसे देखते हुए फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के साथ ही तेजी से आग बुझाने का काम किया जाने लगा। आगजनी की घटना खमतराई थाना की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मगर, आग इतनी विकराल थी कि उसका धुंआ दूर-दूर तक फैल गया था।

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आई है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। जिस दौरान आग लगी, उस समय कई कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। धुआं उठते देखकर सभी जान बचाकर बाहर भागे। जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना इलाके के कपड़े में रखने वाली डामर गोली की फैक्ट्री में अचानक भयानक आग लग गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *