छत्तीसगढ़

20 अप्रैल से जगदलपुर तक आएगी हीराखंड एक्सप्रेस

-समय सारिणी में कोई बदलाव नही हुआ-
जगदलपुर। बस्तर जिले में रेल्वे सुविधा के नाम पर सिर्फ ओडि़सा से होते हुए एकं तरफ से मात्र रेल सुविधा उपलब्ध है, जिसे भी कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था, जिससे बस्तर रेल्वे सेवा से पूरी तरह से कटकर रह गया था। जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ईको रेलवे ने अप्रैल में 16 ट्रेनों को शुरू करने और कुछ ट्रेनों को विस्तार देने का प्रस्ताव तैयार किया था, इसमें हीराखंड एक्सप्रेस का नाम भी शामिल थी, रेलवे बोर्ड ने हीराखंड एक्सप्रेस को जगदलपुर तक चलाने की अनुमति दे दी है। 20 अप्रैल से यह ट्रेन भुवनेश्वर से रवाना होकर जगदलपुर आएगी। उल्लेखनीय है कि हीराखंड अब तक कोरापुट तक आ रही थी, जिसे बढ़ाकर अब जगदलपुर भेजा जाएगा। कोरोना संक्रमण का हवाला देकर ट्रेन को यहां से परिचालित नहीं किया जारहा था। जिसे लेकर हाल ही में बस्तर सांसद दीपक बैज ने संसद में यात्री रेल सुविधा की बहाली को लेकर आवाज उठााई थी। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ईको रेलवे के डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा था कि यदि आने वाले एक पखवाड़े के भीतर यात्री रेल सुविधाएं बहाल नहीं की गई तो रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद ईको रेलवे हरकत में आया।
ज्ञात हो कि 25 मार्च 2020 से बस्तर तक आने वाली ट्रेनों का परिचालन कोरोना संकट का हवाला देते हुए ईको रेलवे ने रोक दिया था। तब से बस्तर के लोग यात्री रेल सुविधा से वंचित हो गये थे। रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि हीराखंड को विस्तार दिया गया है, लेकिन इसकी समय सारिणी से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। पुराने समय पर ही यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन जगदलपुर आएगी। कोरापुट तक सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही इसी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया था, जो अब समाप्त कर दिया जाएगा। इससे इस ट्रेन में सफर करने वालों को 40 प्रतिशत अधिक किराए का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *