छत्तीसगढ़

जशपुर नगर का बगीचा घोषित हुआ कंटेनमेंट जोन

जशपुर नगर,। तहसील मुख्यालय बगीचा को कलेक्टर महादेव कावरे ने कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां के लोटा मुहल्ले में एक साथ 11 मरीजो की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। सप्ताह भर के अंदर में जिले में यह दूसरा कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इससे पहले फरसाबहार तहसील के तुमला थाना क्षेत्र के टिकलिपारा पारा गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था। यहां एक साथ 20 संक्रमित मिले थे। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। मार्च माह में सोमवार को मिले 32 संक्रमित सहित 4 सौ संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है।

वहीं माह भर के अंदर 3 लोगों की जान भी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर रात जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में सोमवार 29 मार्च की स्थिति में एक्टिव मरीजो की संख्या 333 है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक कदम उठाए है। धारा 144 लगाने के साथ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महादेव कावरे ने सभी प्रकार के सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। होली के दौरान भी पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती थी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *