Uncategorized

पुलिस के चाक चौबंध ब्यवस्था के चलते शांति पूर्ण रहा होली

गरियाबंद। होली में दुरुस्त ब्यवस्था को लेकर तीन दिन पूर्ण ही शांति समिति की बैठक पुलिस विभाग द्वारा रखकर नगर के जिम्मेदार गणमान्य नागरिकों को बुलाकर होली में शांति ब्यवस्था रखने की अपील किया गया था ,जिज़मे सभी नागरिकों द्वारा हर सम्भव पुलिस को सहयोग करने सहमति दिया गया था जिसके चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शांति ब्यवस्था बनी रही ,वही पुलिस विभाग द्वारा भी नगर में शांति कायम करने हर मुख्य चौक चौराहों में पुलिस ब्यवस्था करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी लगातार गस्त किया गया जिससे होली त्योहार में कोई अप्रिय घटना नही घटी ,न ही लोग इस मस्ती भरे त्योहार में हुलड करते दिखे।

ग्रामीण क्षेत्र में रहा होली का उमंग

गरियाबंद। शहर के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में होली का उमंग ज्यादा दिखलाई पड़ा । गरियाबंद जिला मुख्यालय होने की वजह से नगर में पुलिस जवान ज्यादा तैनात थे जिसके चलते लोगो मे होली के प्रति कम उमंग देखने को मिला , हालांकि ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस विभाग द्धारा लगातार सर्चिंग किया गया फिर भी ग्रामीण होली की उमंग में डूबे रहे और देर शाम तक नंगड़ा बाजा लेकर घर घर मे बाजा बजाते देखे गए वही इन बाजा की टोली को घर घर मे नाश्ता और नजराना के बतौर पैसे दिया गया , इसी तरह ग्राम घुटकुनवापारा में नंगड़ा बाजा लेकर टोलियां देर रात तक घुमघुमकर बाजा बाजाते रहे ,और ग्रामीण इसका आनन्द लेते रहे ।

कोचेना मार्ग के जंगल मे लगी आग ,वन विभाग को खबर तक नही

गरियाबंद। वन विभाग द्वारा हर वर्ष गर्मी के मौसम के पहले ही हजारों रुपये खर्च कर जंगलों में आग लगने से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है ,वही सैकड़ो कर्मचारी फायर वाचर के रूप में पदस्थ भी होते है जिनके नाम से लाखों रुपये का भुगतान भी होता है ,फिर भी जंगलों में आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है । जिसमें आज मंगलवार को शाम गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर कोचेना ग्राम जाने के मार्ग में दोनो तरफ भीषण आग लगी है। जिसे बुझाने वाला कोई नजर नही आया ,जबकि जंगल के हर क्षेत्र के लिए फायर वाचर की नियुक्ति होती है जिनका काम वनों में आग लगने से रोकना और लगे आग को बुझाना होता है ।इसी तरह बीते सोमवार के रात उरतुली सागौन प्लांटेशन का जहाँ किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है ,उसे बुझाने वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पडी है । आपको बता दे कि तेंदूपत्ता तोड़ाई के मौसम आने के पहले शरारती तत्वों के द्वारा जंगल मे आग लगा देते है जिससे वनो में तेंदूपत्ता तोडऩे में आसानी होती है लेकिन उनकी एक लापरवाही से सैकड़ो अकड़ का जंगल जलकर उनमें लगे पेड़ पौधे जल जाते है वही जीवजन्तु भी मर जाते है ,और इतने बड़े होली के त्योहार में सभी अपने परिवार के साथ है तो वह विभाग के कर्मचारी जंगल मे आग बुझा रहे है ।ये घटना है उरतुली सागौन प्लांटेशन का जहाँ किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है ,उसे बुझाने वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ी जिले में मिले 35 संक्रमित

गरियाबंद । जिले के दिनप्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ते क्रम में आ रहे है जबकि प्रशासान द्वारा पूरी ऐतिहात बरतने की बार बार अपील किया जा रहा है फिर भी लोग इसके प्रति गम्भीर नजर नही आ रहे है । आज मंगलवार को जिला स्वास्थ अधिकारी एन आर नवरत्न के द्वारा फिर 35 मरीजो की पुष्टि किया गया जिसमे ग्राम कसेरू से तीन खम्हारिपारा से तीन छूरा से सात दर्रीपारा से एक किरवई से एक गरियाबंद में पांच फिंगेश्वर में पांच खडमा से एक राजिम से दो अकलवारा में एक कोसमी में एक देवभोग में एक लफन्दी ग्राम में एक बिजली ग्राम से एक लचकेरा से एक और सोरिद ग्राम में एक मरीजो को संक्रमित पाए जाने की जानकारी दिया गया ।

जनपद पंचायत कर्मचारी की पेड़ पर लटकी मिली लाश, मातम में बदली होली की खुशियां

गरियाबंद। गरियाबंद जनपद कार्यालय में लिपिक पद पर पदस्थ हेमलाल जाधव (48 वर्ष) की लाश नांगाबुडा सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली है। घटना की जानकारी ग्राम कोटवार और ग्रामीणो के द्वारा सिटीकोटवाली में दिया गया , जानकारी मिलते ही सिटी कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। खुदकुशी के मामले की जानकारी नही हो गए है ,फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है नागाबुड़ा निवासी मृतक के घर पर होली की खुशियां मातम में बदल गयी।

अब मोबाईल एप्प से होगा निर्माण कार्यो की मॉनिटर्रिंग

-गरियाबंद कलेक्टर ने किया वर्क मॉनिटर सिस्टम मोबाईल एप्प लाँच-
गरियाबंद । जिले में निर्माण एजेंसियों द्वारा किये गये अद्यतन कार्य की मॉनिटर्रिंग अब मोबाईल एप्प से होगा। मोबाईल एप्प से विभागीय निर्माण कार्यों की स्थिति और स्थान के वास्तविक जानकारी कलेक्टर एवं विभाग प्रमुख अपने मोबाईल से ही कर सकते है। आज कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर द्वारा मोबाईल एप्प का लाँच किया गया। एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नेहरू निराला द्वारा इस मोबाईल एप्प का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से निरीक्षणकर्ता अधिकारी को उनके अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का विवरण उनके लॉगिन में दिखाई देगा।फील्ड विजिट के दौरान उनकों रियल टाइम फोटो अपलोड करना होगा। इसमें कार्य संबंधी समस्त विवरण की जानकारी भी दर्ज किया जायेगा। जैसे ही उनके द्वारा फोटो अपलोड किया जायेगा। यह कलेक्टर एवं विभागीय प्रमुख के लॉगइन में प्रदर्शित होगा।जिससे निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति का आंकलन तत्काल किया जा सकेगा। इस मोबाइल एप्प को वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम का नाम दिया गया है। इसे जल्द ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *