छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की उठने लगी मांग

-युवा कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर रायपुर को राजधानी में लॉकडाउन लगाने लिखा पत्र –

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मरीजों की संख्या ना केवल फिर तेजी से बढऩे लगी है, वहीं प्रतिदिन लोगों की जानें भी जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में भारी खौफ भी देखा जा रहा है, जिसके कारण अब प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की मांग भी उठने लगी है।
राजधानी रायपुर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दो सप्ताह में बढ़े है उससे चिंतित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने रायपुर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हुई है, जिससे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *