कारोबारछत्तीसगढ़

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला वापस, चंद घंटों में आदेश रद्द

अप्रैल की सुबह आम आदमी के लिए राहत देने वाली खबर आई। केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला वापस ले लिया। चंद घंटों पहले ही फैसला हुआ था कि लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र समेत बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कटौती की जाएंगी। यह कटौती गुरुवार, 1 अप्रैल से शुरू 2021-22 वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए की गई थी। 1 अप्रैल की सुबह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कमी नहीं की गई है। इस संबंध में आदेश वापस ले लिया गया है। इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी थी कि पीपीएफ खाते पर ब्याज 0.7 प्रतिशत कम कर 6.4 कर दिया गया है। वहीं एनएसससी पर 0.9 प्रतिशत घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दी गई है।

वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत

फैसला वापस होने से वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत मिली है। क्योंकि अधिसूचना में कहा गया था कि वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून अवधि के लिए लघु सेविंग योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग योजना पर ब्याज दर 0.9 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दी गई थी। इस योजना में ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है। वहीं बचत खाते में जमा पैसे पर ब्याज 3.5 प्रतिशत कर दिया था। अब तक जमा रकम पर 4 प्रतिशत ब्याज मिलता था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *