Uncategorized

कोरोना संक्रमण दूसरी लहर राज्य सरकार के नाकामी के कारण- लता उसेंडी

कोण्डागांव । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी राज्य सरकार पर आरोप लगाते है कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा लहर सरकार की लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है, क्योंकि मुख्य मंत्री भुपेश बघेल के कुछ मंत्रीगणों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति निर्मित कर दिया था, जिसके कारण कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य राज्य में सही ढंग से नहीं हो पाया, जिसके कारण आज यह स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है।जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
आपको बतादे की राज्य के साथ-साथ जिले में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा। कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर जारी है। कोरोना टीकाकरण की मुहिम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उतरे हैं। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता टीकाकरण केंद्र तक चिन्हित लोगों को लाने व घर तक छोड़ने के कार्य में जुटे हैं। वहीं तेज गर्मी को देखते हुए जिला मुख्यालय कोण्डागांव के स्वास्थ्य केंद्र में स्थित टीकाकरण केंद्र के बाहर भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्याऊ का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा केंद्र के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने का मुहिम चला रहे हैं। केंद्र से बाहर पीने का पानी वितरण कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा लहर सरकार की लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है, क्योंकि मुख्य मंत्री भुपेश बघेल के कुछ मंत्रीगणों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति निर्मित कर दिया था, जिसके कारण कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य राज्य में सही ढंग से नहीं हो रहा, जिसके कारण आज यह स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है। कोडागांव स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पानी पिलाते हुए सुश्री लता उसेंडी, हेमकुवंर पटेल सहित अन्य भाजपाई नजर आए

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *