लॉकडाउन की घोषणा होते ही जमाखोरी शुरु,आलू-प्याज के दाम थोक में बढ़े
रायपुर। दुर्ग जिले में लॉकडाउन लगने के पहले ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। घरेलू सामानों की मांग बढ़ते ही थोक दुकानदारों द्वारा जमाखोरी शुरु हो गई।
ज्ञातव्य हो कि जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुये दुर्ग जिले में 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके बाद घरेलू सामान खरीदने के लिये लोग बाजार में उमड़ पड़े है। राशन दुकानों व सब्जी खरीदने वालों की मांग को देखते हुये थोक बिक्रेताओं द्वारा कई खाद्य सामाग्रियों में इजाफा कर दिया गया है। वही पान मशाला थोक बिक्रेताओं द्वारा बढ़ा दिया गया है। इसी तरह सुपेला आलू प्याज की थोक मंडी में भी आलू-प्याज का कट्टा लेने वाले व्यक्ति ने बताया कि आलू-प्याज के दाम थोक में 4 से 5 रुपये तक अचानक बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते बुधवार तक 11 से 12 रुपये की प्रति किलों थोक में मिलने वाला आलू-प्याज अचानक 15 से 16 रुपये में बेचा जा रहा है।