Uncategorized

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लगवाया कोरोना टीका का प्रथम डोज साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील

कोंडागांव। आज पीसीसी अध्यक्ष व विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना से बचाव हेतु टीके की प्रथम डोज़ लगवाई। जहां पर टीका लगने के बाद उन्हें तीस मिनट के निरीक्षण समय में रखा गया था। ज्ञात हो कि उन्होंने 01 अप्रैल से शासन के निर्देशन पर 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों के टीकाकरण प्रारम्भ होने के बाद सामान्य लोगों के साथ टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने लोगों से अपील की है कि सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति स्वयं टीकाकरण केंद्र में पहुंचें एवं इसके लिए कोण्डागांव में नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार एवं ग्रामों में अलग-अलग शिविर लगा कर टीकाकरण किया जा रहा है उन टीकाकरण शिविर में पहुंचकर टीका लगवाएं । टीके से डरें नहीं टीके पूर्णतः सुरक्षित हैं। आप सभी स्वयं टीका लगायें एवं अपने आस-पास के सभी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी प्रेरित करें। परन्तु टीके के साथ-साथ कोरोना सावधानियों को नही त्यागें। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें एवं जब जरूरी हो तभी घरों से निकलें। हमारे राज्य में अचानक कोरोना के मामलों को बढ़ने से सभी को सजग होने की आवश्यकता है। सतर्क रहें सुरक्षित रहें एवं अपने और अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा करें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *