छत्तीसगढ़

सुबह से ही लगने लगी लपट

जबलपुर। गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज की लपटें सुबह से ही लोगों को झुलसाने लगी हैं। दोपहर में पारा 40 के आसपास दर्ज हो रहा है। हालांकि रात में अभी थोड़ी राहत है क्योंकि न्यूनतम पारा ज्यादा ऊपर नहीं गया है। इसी वजह से दिन गरम और रात में हल्की ठंडक का एहसास बना हुआ है।

मौसम विभाग की चेतावनी, लू चलने की संभावना : पश्चिम की ओर से आ रही हवा ने मौसम में गर्मी ला दी थी। आसमान साफ होने के कारण सूरज भी जमकर तप रहा है। सुबह से ही लपट महसूस होने लगती है। सोमवार को भी सुबह 11 बजे ही पारा 37 पार पहुंच गया था। इसी कारण बाहर निकलने में तपन महसूस हो रही थी। हालांकि मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है जबलपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में लू चलने की संभावना है। सोमवार की सुबह से ही इसका एहसास भी होने लगा था। दोपहर 12 बजे तक तो स्थिति यह हो गई थी कि बाहर निकलने में परेशानी महसूस होने लगी थी। बिना चेहरा ढंके लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। दोपहर में लोग बाहर निकलने से कतराते रहे जिसके कारण बाजारों में भी रोज की अपेक्षा भीड़ कम नजर आ रही थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। मौसम में अभी नमी की मात्रा बनी हुई है कि इस वजह से तपन तो महसूस हो रही है लेकिन उमस का असर कम है। जैसे ही नमी की मात्रा कम होगी उमस अपना असर दिखाने लगेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *