मध्य प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 हजार के पार पहुंचा सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 24,155 हो गई है। यह यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले सर्वाधिक संख्या पिछले साल 23 सितंबर को 23,812 थी। अभी 61 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी का निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भर्ती मरीजों में नौ फीसद आइसीयू में हैं। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में जब ज्यादा मरीज मिल रहे थे, तब भी इतने ही मरीज आइसीयू में थे। बाकी का निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रदेश में सोमवार को सभी जिलों में मिलाकर 3,722 मरीज मिले हैं। हर जिले में मरीज मिले रहे हैं। कुल 33,493 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। हालांकि, सोमवार को 40,454 सैंपल लिए गए थे। करीब नौ हजार सैंपलों की जांच सोमवार को नहीं हो पाई। इस तरह संक्रमण दर 11 फीसद रही। करीब एक महीने में संक्रमण दर 3 फीसद से बढ़कर 11 फीसद तक पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि 100 सैंपल की जांच में 11 पॉजिटिव मिल रहे हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 13 हजार 971 हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 18 लोगों की मौत हुई है।
जीएमसी में 18 सौं सैंपलों की जांच अटकी
आरटी-पीसीआर की खातिर लिए गए सैंपलों में प्रदेश में नौ हजार सैंपलों की जांच सोमवार को नहीं हो पाई। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भोपाल में करीब 1800 सैंपलों की जांच अटकी हुई है। रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी करीब 1200 जांचें सोमवार को लंबित रहीं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच में करीब छह घंटे का समय लगता है। इसके पहले लैब में सैंपल पहुंचाने व अन्य प्रक्रिया में भी वक्त लगता है। इस कारण शाम को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आ पाती।
सोमवार को किस जिले में कितने मरीज मिले
इंदौर– 805
भोपाल– 582
जबलपुर–257
ग्वालियर–160
नरसिंहपुर–90
उज्जैन–74
छिंदवाड़ा- 70
बड़वानी– 69