स्कूलों में नेताओं के छायाचित्र मामले में कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज कराने दिए निर्देश
दो सदस्यीय समिति की जांच को रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही
कोंडागांव। विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों के द्वारा स्कूलों में छायाचित्र की सप्लाई में अनियमितता की शिकायतों के उपरांत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अब दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। उक्त जांच हेतु बनाई गई समिति में अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर भरतराम ध्रुव एवं जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे सदस्य के रुप में सम्मिलित थे। इस समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत
समन्वयकों एवं स्कूलों के प्राचार्यो से जानकारी प्राप्त कर पाया कि स्कूलों में अगस्त से सितंबर 2020 के दौरान 12 ×15 इंच के तस्वीरों का विभिन्न विकासखंडों में वितरण किया गया था। जिसमें से कुछ स्कूलों में 3 छायाचित्रो के लिए 4900 रुपये बिल द्वारा मांगे गए थे। जोकि आदित्य इंटरप्राइजेस के नाम से लिए जा रहे थे। जांच के दौरान उक्त फर्म से संपर्क करने का प्रयास किया गया। जिसमें पाया गया कि उक्त फर्म अज्ञात है एवं उनसे संपर्क नम्बर अमान्य एव ंपते पर फर्म का ना होना पाया गया। संपर्क करने की सभी प्रयासों असफलता हाथ लगने पर समिति द्वारा उक्त फार्म की विरुद्ध कार्यवाही के लिए अनुशंसा की है। इस रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने उक्त फर्म की विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कर फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि उक्त छाया चित्र वितरण में अनियमितता मामले की बात सामने आने परजिल शिक्षा अधिकारी द्वारा 1 अप्रैल को आदेश जारी कर ऐसे किसी भी बिल का भुगतान ना करने के निर्देश दिये थे। एवं कलेक्टर द्वारा जांच समिति गठित कर 3 दिवस के भीतर रिपोर्ट देने निर्देश दिये थे।