Uncategorized

जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम पर सर्व समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को दिया सुझाव

कोंडागांव। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते कोण्डागांव में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाकर कई एहतियात कदम उठाये गये हैं और वैक्सिनेशन लगाने में भी गति लाई जा रही है। इसके बावजूद कोविड-19 गाईड लाईन के समुचित क्रियान्वयन के अभाव एवं आम जनता में जागरूकता की कमी और लापरवाही के चलते इसका खतरा बराबर बना हुआ है। इसे देखते हुए दिनांक 05 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में सर्वसमाज के पदाधिकारियों कीे आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में सर्वसमाज के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में रविवार एवं बुधवार को होने वाले साप्ताहिक बाजारों को शहर के विभिन्न हिस्सों में विभाजित कर होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा बाजार वाहनों में यात्रियों की भीड़, दुपहिया वाहनों में तीन से अधिक सवारियों पर भी सख्ती से प्रतिबंध की भी आवश्यकता है साथ ही जिले में कई होटल एवं रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठाकर भोजन एवं नाश्ता परोसा जा रहा है, जबकि इसके लिए ‘टेक अवे फूड‘ की ही अनुमति है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नगर के बंधा तालाब पार्क में कोरोना गाइडलाईन को धत्ता बताते हुए लोग बेखौफ घुम रहे हैं, जबकि यही स्थल कोरोना के फैलाव का केन्द्र बन सकते हैं। इसके अलावा दुकानदारों एवं व्यवसायियों द्वारा भी कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। वे न तो स्वयं मास्क लगा रहे हैं न ही बिना मास्क ग्राहकों को सामान बेचने से मना कर रहे हैं। अतः ऐसे दुकानों की पहचान किया जाकर दुकाने सील करने की कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए। समाज प्रमुखों ने दुर्ग, रायपुर से आने वाली बसों की रायपुर नाका चैक में कोरोना संबंधित जांच की अनिवार्यता, मास्क के सख्ती से पालन हेतु पुलिस पेट्रोलिंग में बढ़ोत्तरी, मटन-मछली मार्केट में शासन के गाइडलाइनों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के संबंध में भी अपने विचार बैठक में रखे। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सर्वसमाज द्वारा दिये गये सुझावों को निश्चित रूप से अमल में लाया जाएगा। चूंकि जिला प्रशासन पूर्व से ही सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में सर्व समाज पदाधिकारी धंसराज टण्डन, शीतल कोर्राम, आईसी निषाद, डीए साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *