छत्तीसगढ़

कार ने बाइक को मारी टक्कर, Lockdown में खून से लाल हुई सड़क

रायपुर।राजधानी में लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरनगर के भारत माता चौक के पास हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया।

मौके परडायल 112 की टीम ने आकर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया। पुलिस ने बताया कि घायल बाइक सवार के कपड़ों से लग रहा था कि वह सिक्योरटी गार्ड का काम करता है। राजधानी में लगे लाकडाउन के बाद एक तरफ की सड़कों को बंद कर दिया गया है।

इसकी वजह से गाड़ियां एक ही लेन में चल रही है और लोग उसी में आना-जाना कर रहे है। इससे हादसे की आशंका बढ़ती जा रही है। हालांकि, पुलिसकर्मी हर चौक-चौराहों में तैनात हैं और बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि वे कहां जा रहे हैं और किस काम के लिए घरों सेे निकले हैं।अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। बताते चलें कि राजधानी रायपुर में नौ अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस बार दूध की दुकानों, मेडिकल स्टोर और अखबार के वितरण के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

रायपुर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा दिया है। 24 घंटे में आए आंकड़ों ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। संक्रमितों की संख्या के अलावा मौत के डरावने आंकड़े सामने आए हैं। रायपुर में कुल 3,797 मरीज मिले हैं। वहीं एक दिन में सर्वाधिक 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 10 अस्पताल की डिस्चार्ज हुए हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *