बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे.

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. सोमवार को देश में करीब 1.69 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. जहां झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गयी. वहीं बिहार में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है. वहीं 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *