बड़ी खबर

घर-घर में गूंज रही, ओम जय दूलह देवा..की आरती

रायपुर। पांच दिवसीय झूलेलाल उत्सव के तीसरे दिन रविवार को सुबह सिंधी समाज के घर-घर में भगवान झूलेलाल की आरती और पूजा में भक्त रमे रहे। लाकडाउन लगे होने से परिवार के पुरुष सदस्य भी घर पर मौजूद रहने से बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी एक साथ मिलकर पूजा कर रहे हैं।

सिंधु एकता संघ के संस्थापक सुभाष बजाज, झूलेलाल उत्सव के संयोजक महेश दरयानी ने बताया कि सिंधी समाज के घर घर मे भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूलह देवा स्वामी जय दूलह देवा, पूजा कनि था प्रेमी सेवा कनि था प्रेमी, सिदिकु रखी सेवा और पंजड़ा हाजुरू लाल दरिया ते, तुहिंजी अच्छी गुलजारी वाह वाह जैसे सिंधी भाषा में भजन गाए जा रहे हैं।

जल के सामने बैठकर अक्खे का मंत्र अक्खो अक्खो जिय पिंड रखो, अखो पाया अमरलाल ध्याया, जो फल मांगा सो फल पांया, और अमरलाल के जयकारे लगाकार इच्छा फल प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा जा रहा है। पूरे परिवार के लोग कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं।

13 को जन्मोत्सव पर दीप प्रज्ज्वलन

अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा एवं प्रवक्ता रिक्की जुड़ानी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए चेट्रीचंड्र पर होने वाले जुलूस व अन्य सभी आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। सभी समाजजन 13 अप्रैल को अपने घरों में ही श्रद्धा व उत्साह से भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करके दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने में भारत चंदवानी, ज्ञानू उदासी, तनेश आहूजा, राजेश गंगवानी, श्याम गजवानी, भरत बजाज, राजू तारवानी, कुमार बोधवानी ,योगेश नानवानी, सुरेंद्र जेसरानी, राकेश लुडवानी, सूरज जेठानी, रवि पारवानी, राज वाधवानी ,मनीष पंजवानी, अमित मूलचंदानी, मुकेश पोपटानी ,संगीत बजाज ,हनी दुल्हानी, लक्ष्मण पमनानी ,रोशन आहूजा, विक्की वाधवानी ,मनोहर नागदेव .प्रेम सोनी ,सागर खटवानी ,भरत मंधानी, विजय मोटवानी ,देवेंद्र माखीजा ,महेश वाधवानी, , राजू चंदनानी, भरत पमनानी आदि सदस्य जुटे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *