बड़ी खबर

इस ‘प्रेस क्लब’ में बचेगी कोरोना मरीजों की जान,

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सुनामी आ गई है. प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा अर्थियां उठ चुकी हैं. राज्य में हालात इतने बद से बदतर होते जा रहे हैं कि अस्पतालों में बेड खाली नहीं है. ऐसे में राजनांदगांव में पत्रकारों ने नेक पहल की है. प्रेस क्लब को कोविड केयर सेंटर  में तब्दील करा दिया है. इससे कोरोना मरीजों की जान बच सकेगी.

राजनांदगांव जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों में जगह नहीं है. कोरोना मरीजों को होने वाली परेशानी की वजह से समाज सेवी संस्था कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर रहे हैं. इसी बीच राजनांदगांव में पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर में बदलने का फैसला लिया. कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है.

राजनांदगांव जिले भर में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रतिदिन लगभग 10  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. आलम यह है कि राजनांदगांव के सभी कोविड-19 अस्पताल फुल हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों को रखने अस्पतालों में जगह नहीं है. ऐसे में पत्रकारों ने यह फैसला लिया है.

प्रेस क्लब भवन को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया

पत्रकारों का मानना है कि बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता दिखाई दे रही थी, जिसे देखते हुए राजनंदगांव प्रेस क्लब ने प्रेस क्लब भवन को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जहां बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

पत्रकारों की ये पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ

राजनांदगांव प्रेस क्लब में कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन की भी दिया जा रहा है. राजनंदगांव प्रेस क्लब में 30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. जहां जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है. मरीजों को अब फ्री में इलाज होगा. ऐसे में पत्रकारों की ये पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *