बड़ी खबर

मध्‍य प्रदेश में गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क मिलेगा, 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटेंगे : सीएम श‍िवराज

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क मिलेगा, 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटेंगे : सीएम श‍िवराज मुख्यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान ने अपने निवास पर आज प्रदेश के समस्त ज़िलों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बैठक में यह बात कही।

इस दौरान सीएम ने प्रदेश के समस्त ज़िलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि प्रदेश में गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क दिया जाएगा तथा 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा। उन्‍होंने कहा क‍ि लोग 30 अप्रैल तक अनावश्यक न निकलें, बहुत आवश्यकता होने पर बाहर निकलें। सीएम बोले यह संकट का समय है, जो लोग अनुभवी है उन्हें जोड़ें और उनका लाभ लें। केंद्र शासन के चिकित्सा संस्थानों को भी जोड़ें। बड़े महानगरों में 2,000 बिस्तर के अस्पताल खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को छूट दी है कि जिलों में जितने चाहिए, उतने कोवि‍ड केयर सेंटर खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राशि कलेक्टरों के पास है, जरूरत पड़ने और और राशि भेजेंगें। सेंटर में स्टाॅफ की भर्ती में कंजूसी ना करें। कुछ जिलों ने बहुत अच्छी पहल की है, सेंटर में ऑक्सीजन बेड भी रख दिए हैं। ऐसा हो सके तो यह भी करें।

मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि होम आइसोलेशन की व्यवस्था सुदृढ़ हो, सभी को किट वितरण सुनिश्चित हो। होम आइसोलेशन में मरीज से दो बार बात की जाए, टेलीमेडिसिन का उपयोग किया जाए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *