मनोरंजन

आउटसाइडर्स को रणवीर सिंह की सलाह, अपने किरदारों को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड सुपरस्टार और यूथ आयकॉन रणवीर सिंह एक कल्चरल फिनॉमिना हैं- वह एक एक्टर हैं, फैशन के क्षेत्र की प्रामाणिक हस्ती हैं, इंडियन हिप हॉप का चेहरा हैं और एक आर्टिस्ट इंटरप्रेन्योर भी हैं- वह वास्तव में लीक से हट कर चलने वाले शख्स हैं और भारतीय मनोरंजन जगत के खिलाड़ी गेम-चेंजर हैं। बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से ऑउटसाइडर और इंटरटेनमेंट बिजनेस के सेल्फ-मेड दिग्गज रणवीर ने एक दशक के दौरान इस पूरे दौर को परिभाषित करने वाले अपने अद्भुत प्रदर्शनों के दम पर भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उनका कहना है कि जिंदगी में उन्होंने हर चीज इस यकीन की बदौलत पाई है कि कुछ भी असंभव नहीं होता। उनकी निर्भीकता और उग्रता वाला ब्रांड देश के उन युवाओं के मन में गूंजता रहता है, जो अपने समूह से ऊपर उठना चाहते हैं, जो अपनी श्रेष्ठता व काबिलियत के दम पर अदृश्य बाधाओं को पार करके तरक्की करने का सपना देखते हैं। उनके उस अनूठे, मौलिक और पूरी तरह से अपरंपरागत सार्वजनिक व्यक्तित्व ने स्टीरियोटाइप छवियों को ध्वस्त कर दिया है, जो न सिर्फ सांस्कृतिक बंधनों को नजरअंदाज करता है बल्कि आज की पॉप संस्कृति को भी गढ़ता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *