कोविड केयर सेंटरों में व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए
कोंडागांव। प्रतिदिन आयोजित होने वाली जिला टास्क फोर्स की विडियो कांफ्रेंस बैठक में सोमवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कोविद कैर सेंटरों के निर्माण की गति को बढ़ाने के लिए निर्देश दिया। अगले एक सप्ताह में जिले में 800 बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। ये 800 बिस्तरों में से जिला अस्पताल में 100, जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 15, को विभाजित कैर सेंटर कोण्डागांव में 20, फरसगांव में 33, केशकाल में 34, विश्रामपुरी में 13, माकड़ी में 13 आक्सीजनयुक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही। उन्हें और बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कोविड कैर सेंटर में, साफ चादर, कमबल, प्याके, गर्म पानी, लेजर लेने की मशीन, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी साथ ही दिन में तीन बार वार्डों की संशोधन और सात दिनों के खाने का महत्व सूची और मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, इंडोर गेम की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी केंद्रों में कैमरा, माईक, कपड़े धोने की व्यवस्था की जाएगी। आक्सीजन की ज्वलनशील प्रवृति को ध्यान में रखते हुए दृष्टिकोण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किसी भी अपरिहार्य घटना को रोकने के लिए अग्निमन यंत्र व वैर्निंग बोर्ड भी लगाया जाएगा।
होम आईसोलेटेड रोगियों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर ध्यान देते हुए कलेक्टर ने सभी आशदों के घरों में सेनेटाईजेशन कर रहे मरीजों को एक कमरे में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक होम आईसोलेटेड मरीजों की दिन में तीन बार डाक्टरों के द्वारा काल से परीक्षण कराया जावेगा। । इसके लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोर्बिड और लक्षण वाले रोगियों को होम आईसोलेशन न देने के निर्देश दिए। उन्होंने न पहनने वालों और होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अंगों को लगाने और सजा जोन के निर्माण की कार्यवाही को तेज करने को कहा। सुदूर वनांचलों के ऐसे मरीज जो होम आईसोलेशन में उन तक वन विभाग की टीम पहुंच उनकी जांच करेगी साथ ही अब होम आईसोलेटेड मरीजों के संपर्क नंबरों के साथ घर के अन्य एक सदस्य का भी संपर्क नम्बर लिया जाएगा, इसलिए आवश्यकता पड़ने पर रोगी से परिजनों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। माईक्रॉमेंटमेंट जोन, एक्टिव सर्विलियंस और टीकाकरण को प्रमुखता देते हुए अधिक से अधिक माईक्रॉमेंट जोन बनाकर एक्टिव सर्विलियंस बनाया जाएगा।
अच्छे प्रदर्शन पर टीकाकरणकर्ता एवं ऑपरेटर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर केंद्र तक लाने में अच्छे प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को नगद 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा और टीकाकरण – अच्छी तरह से कार्यकुशलता और क्षमता का प्रदर्शन करने वाले टीकाकरण कंपनी और आॅपरेटरों को विभाग द्वारा 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि सम्मान के रूप में दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने इस आपदा अवधि में कार्य के प्रति लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डीएफओ उत्तम गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार गौतमचंद पाटिल, सीएमओ नगरपालिका सूरज सिदार, डीपीएम सोनल धु्रव, आयुष नोडल अधिकारी चंद्रभान वर्मा, एडीएफ शिवा चिट्टा सहित सभी विकासखण्डों से अधिकारी-कर्मचारी विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।