जिले में 23 कंटेन्मेंट एवं 27 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए
कोंडागांव । जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में दो प्रकार की कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं। जिसमें 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ संक्रमित पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन एवं व्यक्तिगत रूप में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे है। जिले में अब तक 23 कंटेनमेंट जोन बनाकर तैयार किए गए हैं। इसमें विकास खंड कोण्डागांव में सरगीपालपारा, कमेला (देवरी पारा), विकासनगर वार्ड, मरारपारा वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, पुलिस लाइन चिखलपुटी, सरगीपालपारा वार्ड, प्रेमनगर एवं फरसगांव विकासखंड में महात्मा गांधी वार्ड मस्जिद पारा, वार्ड क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 01 स्कूल के पीछे, बोरगांव स्कूल पारा, शिव मंदिर वार्ड, केशकाल विकासखण्ड में वार्ड नंबर 2 भंगाराम रोड सुरडोंगर, वार्ड नंबर 1 सुरडोंगर हर्रापड़ाव, बड़पारा, तेंदू भाटा, वार्ड नंबर 2 सुरडोंगर हर्रापड़ाव, विकासखंड विश्रामपुरी में मारंगपुरी, माकड़ी विकासखण्ड में देहारीपारा, प्लॉटपारा,ग्राम एरला प्लॉटपारा को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। बार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में माइक्रो कंटेन्मेंट जोनों पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। विभिन्न विश्वस्तरीय अनुसंधान संस्थानों एवं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्टों में पाया गया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन एक कारगर तरीका साबित हुआ है। ऐसे में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन पर अब तक 27 माइक्रो कंटेंमेंट जोन का निर्माण किया गया है। इसके तहत विकासखंड कोण्डागांव में मरारपारा, पुलिस लाइन चिखलपुटी, केशकाल विकासखंड में बाजारपारा, सुरडोंगर खालेपारा सुरडोंगर, हर्रापड़ाव सुरडोंगर, मेनरोड हर्रापड़ाव, सुभाष चौक, तेंदूभाटा, हर्रापड़ाव सुरडोंगर, विकासखंड माकड़ी में देहारीपारा, फरसगांव विकासखंड में जुगानी कैंप शिव मंदिर, बोरगांव वार्ड 05, पूर्व बोरगांव वार्ड 04, बोरगांव, भानपुरी, बोरगांव मदर टेरेसा स्कूल, साईं मंदिर फरसगांव, जामगांव (देवगांव), बंजोड़ा, पूर्व बोरगांव वार्ड 06, पतोड़ा, बोरगांव पीटीएस, बेलगांव खण्डबेड़ा गांव, वार्ड 06 पश्चिम बोरगांव वार्ड को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। यहां पर आस पास के 10 घरों की कोरोना जांच कर एक्टिव सर्विलिएन्स की जाएगी। इसके द्वारा आस पास के लोगो को भी संक्रमण से बचाया जा सकता है।
टीकाकरण केन्द्रों तक लोगों को लाने सभी कर्मचारी करेंगें सहयोग
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरुक कर टीकाकरण शिविरों तक लाने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर ग्राम के सभी स्कूलों के शिक्षक, पटवारी, आरएईओ, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं, सचिव एवं अन्य सभी ग्राम स्तर के अधिकारियों को सुबह जिस ग्राम में टीकाकरण किया जाना हैं, वहां पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जहां से सभी की उपस्थिति की जानकारी एवं फ़ोटो व्हाट्सएप्प पर शेयर की जाएगी। ये सभी अधिकारी विभिन्न पालियों में मिल कर लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाने का कार्य करेंगे।