जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए खोला सहायता केंद्र, मोहन मरकाम कर रहे सहायता केंद्र की निगरानी
कोंडागांव। जिले में लॉकडाउन के दौरान कोंडागांव नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन के सामने सहायता केंद्र संचालित किया जा रहा हैं। जिसकी निगरानी पीसीसी चीफ व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम स्वयं करते नजर आ रहे है। विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्र वासियों से काहा वे घरों से बाहर न निकले व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। लगाकर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण आज छत्तीसगढ़ राज्य सहित कोंडागांव जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही हैं। इस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ताला बंदी की गई हैं ।जो लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं उन लोगों के लिए 24 घंटे सेवा देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे हैं। अब तक इस सहायता केंद्र से 29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। साथ ही मरीजों व मरीज परिवार का फोन आने पर हमारी टीम दवाई व अन्य समान सहित जिला अस्पताल तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं, ताकि हर व्यक्ति को सहायता मिल सके ओर कोरोना महामारी से जंग जीत सके।