Uncategorized

कलेक्टर ने केशकाल एवं विश्रामपुरी के कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

कोंडागांव। आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा विश्रामपुरी एवं केशकाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केशकाल में नवनिर्मित 100 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया जहां पर 30 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गयी है। इस सेंटर को कल से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी यहां सारी व्यवस्थाएं आज पूरी कर दी गयी हैं। इसके पश्चात उन्होंने केशकाल बसस्टैण्ड पर बनाये गए कोविड टेस्टिंग सेंटर पर पहुंच वाहनों की जांच व्यवस्था को देखा। डॉक्टरों से बात भी की जिसमें उन्होंने बताया कि यहां सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है एवं आने वाले सभी वाहनों की जांच उपरांत ही उन्हें गुजरने दिया जा रहा है। जिसके उपरांत कलेक्टर द्वारा विश्रामपुरी विकासखंड में टीकाकरण अभियान अंतर्गत टीकाकरण केंद्रों में जा कर टीकाकरण प्रक्रिया को देखा। इस दौरान वे मुंगबाड़ी टीकाकरण केंद्र में पहुंचे जहां पर नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी चेतन मण्डावी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली। जिसमें टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों द्वारा नोडल अधिकारी के उपस्थित होने के आधे घण्टे पश्चात अन्यत्र कहीं जाने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने इसे कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी चेतन के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस पर तीन दिवसों के भीतर सन्तुष्टिकर जवाब ना प्राप्त होने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कल से विश्रामपुरी एवं केशकाल के सेंटर होंगे चालू

कलेक्टर ने विश्रामपुरी स्थित 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर 10 बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। यह दोनों केशकाल एवं विश्रामपुरी के कोविड केयर सेंटर कल से कार्यशील हो जाएंगे। इनमें मरीजों की भर्ती भी प्रारम्भ कर दी जाएगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *