Uncategorized

गांधीगीरी का रास्ता अपनाते हुए कांग्रेसियों ने भाजपा के पदाधिकारियों को फूल देकर अपनी बात मोदी जी तक पहुंचाने की, की अपील

कोंडागांव। गांधीगीरी का रास्ता अपनाते हुए आज कांग्रेसियों ने भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को फूल भेंट कर अपनी बात मोदी जी तक पहुंचने के लिए अपील की है। कहा हमारी बात पहुंचाएं जरूर ।

कांग्रेसी नेताओं का मोदी जी से क्या कहना

कांग्रेस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु अधिकृत की गई वेक्सिन कम्पनी ने अपना प्रति डोज़ शुल्क जारी कर दिया है ,जो की COVAXIN केंद्र सरकार को 150 ₹ राज्य सरकार को 600 ₹ व निजी क्षेत्रों को 1200 ₹ में प्रदान करेगी और COVISHIELD केंद्र सरकार को 150 ₹ राज्य सरकार को 400 ₹ निजी क्षेत्रों में 600 ₹ में प्रदान करेगी यह पूरी तरह से सरासर लूट है, यह आपदा में अवसर ही नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है, यह जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है। दवाओं के मूल्य नियंत्रण प्रावधानों के तहत वैक्सीन की न्यूनतम दरें केंद्र सरकार निर्धारित कर सकती है। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है। इस हिटलर शाही वाले आदेश के ख़िलाफ़ माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश मे आज दिनांक 26अप्रेल 2021 को कांग्रेस के समस्त प्रदेश

पदाधिकारिगण,जिला अध्यक्षगण एवं कांग्रेसजनों द्वारा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, सभी पूर्व मंत्रीगण व समस्त पदाधिकारिगणों (प्रदेश/जिला/मंडल/बूथ) को एक गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें उनके नेता नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में विपरीत स्तिथि होने पर भी व्यापार करने हेतु सांकेतिक रूप में एक फूल देकर ज्ञापित किया जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट किया और उनके समक्ष अपनी बात रखी कहा आपके माध्यम से हम अपनी बात मोदी जी तक पहुंचना चाहते हैं मीडिया से कहा आपदा को अवसर में बदलना नही आपदा को व्यापार में बदलने का काम कर रही मोदी सरकार वहीं कोंडागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी को पुष्प गुच्छ भेंट किया,शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जैन को, जिला काँग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने कोंडागांव शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर को, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान ने पूर्व मंडल अध्यक्ष कोंडागांव ग्रामीण को,कांग्रेस नेता सौरभ आचार्य रंजीत गोटा ने वरिष्ठ भाजपाई ओम टावरी को,सह मीडिया प्रभारी सर्वेश सेठिया ने भजपा युवा मोर्चा नेता को गुलाब फुल भेंट किया और अपनी बात रखी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *