छत्तीसगढ़

अपने हिस्से का भोजन कोरोना संक्रमित परिवार को उपलब्ध करा रही अन्नपूर्णा समूह

अंबिकापुर। वर्तमान में कोविड महामारी के कठिन दौर से हर कोई गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में कोई किसी की मदद कर पाने की सोच भी रहा है तो उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके शहर की कई ऐसी संस्थाएं हैं जो कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठा चुके हैं। परिवार के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाएं जब पाजिटिव हो रही हैं तब पूरे परिवार के सामने भोजन तैयार करने की समस्या आ रही है। महिलाएं बीमार हैं तो भोजन भी नहीं बना पा रहीं हैं। इस आपदा में शहर की सेवाभावी महिलाएं, वसुधा महिला मंच, रात्रि कालीन भोजन सेवा एवं सेवा किटी के माध्यम से सूखा राशन एवं प्रतिदिन लाकडाउन में वालिंटियर के सहयोग से भोजन का पैकेट दे ही रही है। इसी क्रम में अन्नपूर्णा समूह की सेवाभावी महिलाएं अपने भोजन का हिस्सा बांटकर दूसरे को भोजन करा रहीं हैं। कोरोना पाजिटिव परिवार को भोजन उपलब्ध कराने वाली समर्पित सदस्यों में श्रद्धा खेरपाण्डेय, वंदना दत्ता, रेखा इंगोले, सीमा अग्रवाल, तनुश्री मिश्रा, हिना रिजवी, मधु चौदहा, चैती अग्रवाल, अनुभा डबराल, किरण अग्रवाल, नीलिमा गोयल, डाली भल्ला, मीना वर्मा, बलविंदर टुटेजा, ज्योति द्विवेदी, लिली बसु राय, शिल्पी सिंह, स्मिता तिवारी, वसुधा तिवारी, राधिका सिंह, संगीता सिंह, सरिता भाटिया, सुनीता अग्रवाल, वंदना सिंह, सीमा सिंह, गायत्री अग्रवाल जिनकी सेवा से हम सब सूचना मिलते ही वालिंटियर के माध्यम से लगभग 30 से 35 पैकेट भोजन उपलब्ध करा सकते हैं। अभी प्रतिदिन सुबह शाम आठ लोगों को कोविड पाजिटिव परिवार को वालिंटियर के माध्यम से भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *