छत्तीसगढ़
शहर में कोई न सोए भूखा, राशन और सब्जियां पैक करवा रही महापौर
राजनांदगांव। कोरोना आपदा में शहरवासियों को सुरक्षित रखने महापौर हेमा देशमुख दिनरात काम कर रहीं है। शनिवार को कोरोना संकट से बचाव के लिए उन्होंने पार्षदों की मीटिंग लीे। उन्होंने लोगों से सम्पर्क कर शहर व जिले की जनता के लिए सहयोग मांगा। लॉॅकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और सब्जी मिले सके। इसके लिए वो सूखा राशन और सब्जियां पैक करवा रही और उसमे सहयोग भी कर रहीं है। उन्होंने कहा कि सब्जी और राशन सही समय पर जरूरतमंदोें तक पहुंच सके और कोई भूखा न सोए। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय अति संक्रमित लखोली क्षेत्र में हेमा देशमुख ने स्वयं उपस्थित रहकर वहां के निवासियों को सूखा राशन व हरी सब्जियां उपलब्ध कराई थीं।