देश विदेश

साम्प्रदायिक दलों के साथ गठबंधन करना कांग्रेस को महंगा पड़ा, रुझानों में सूपड़ा साफ

कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में कई साम्प्रदायिक दलों के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता ने लगता है इसको नकार दिया। कांग्रेस के कई आला नेताओं के विरोध के बावजूद गांधी परिवार ने बंगाल में आईएसएफ, केरल में वेलफेयर पार्टी और असम में बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया था।

यही नहीं असम में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करना कांग्रेस के किसी काम में नहीं आया और भाजपा यहां इतिहास रचते हुए दोबारा सत्ता में आती दिख रही है। शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है।कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में कई साम्प्रदायिक दलों के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता ने लगता है इसको नकार दिया। कांग्रेस के कई आला नेताओं के विरोध के बावजूद गांधी परिवार ने बंगाल में आईएसएफ, केरल में वेलफेयर पार्टी और असम में बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया था। विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेटों की मतगणना का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन बंगाल में कांग्रेस-वाम-आईएसएफ गठबंधन का खाता भी नहीं खुला। वही केरल में सत्ता की प्रबल दावेदार कांग्रेस को राज्य की जनता ने नकार दिया है। वेलफेयर पार्टी के साथ गठबंधन कांग्रेस को केरल के पंचायत चुनावों में भी भारी पड़ा था।

यही नहीं असम में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करना कांग्रेस के किसी काम में नहीं आया और भाजपा यहां इतिहास रचते हुए दोबारा सत्ता में आती दिख रही है। शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है और धर्म के आधार पर विभाजन के राजनीतिक दलों के प्रयासों को नकार दिया गया है।

पश्चिम बंगाल और असम सहित 5 राज्यों के आज विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है। शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ी बढ़त बना ली है। हालांकि नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। दूसरी ओर असम में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा से कांग्रेस गठबंधन काफी पीछे दिखाई पड़ रही है।

तमिलनाडु में डीएमके शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल करती हुए दिखाई दे रही है जबकि एआईडीएमके पीछे है। केरल में एलडीएफ गठबंधन बढ़त हासिल करता दिखाई दे रहा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जनसुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। एक्जिट पोल (मतदान के बाद सर्वेक्षण) में 294 सदस्यीय विधानसभा के आठ चरणों में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भााजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान जताया गया है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कोविड-19 संबंधी नए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मतगणना शुरू हो गई। राज्य में छह अप्रैल को मतदान हुआ था। प्राधिकारियों ने बताया कि मतगणना राज्य के 75 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई और पहले डाक मत पत्रों की गणना की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *